April 9, 2020

New Smartphone With 192-Megapixel Camera to Launch Next Month



            खबर है कि एक नया स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होगा जो 192 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा। आज की तारीख बाज़ार में किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज़्यादा रिजॉल्यूशन वाला कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इस साल फरवरी में लॉन्च हुई Xiaomi Mi 10 सीरीज़ को 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ उतारा गया था। अब एक नए स्मार्टफोन पर काम चल रहा है जो अगले महीने आएगा और मी 10 व मी 10 प्रो को कैमरा रिजॉल्यूशन में पछाड़ देगा। यह साफ नहीं है कि इस फोन को कौन सी कंपनी लाने वाली है।
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने वीबो पर 192 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च करने की जानकारी दी। यह पहला मौका है जब इस रिजॉल्यूशन वाले इमेज सेंसर के बारे में कोई जानकारी सामने आई है। ऐसे में अगले महीने में इसे किसी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाना और भी चौंकाने वाला लगता है। क्वालकॉम ने बीते साल यह ज़रूर ऐलान किया था कि प्रीमियम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 192 मेगापिक्सल तक के कैमरा सपोर्ट के साथ आएंगे। लेकिन इस सेंसर को बनाए जाने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई।


टिप्सटर ने SM7250 मॉडल नंबर का भी ज़िक्र किया जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 सीरीज़ का मॉडल नंबर है। स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर में 192 मेगापिक्सल तक के लिए सपोर्ट मौज़ूद है, लेकिन सिर्फ स्नैपशॉट्स के लिए। एचडीआर या मल्ट्री फ्रेमिंग प्रोसेसिंग जैसे फीचर इस रिजॉल्यूशन वाले कैमरे के साथ संभव नहीं हो पाएंगे। यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि इस सेंसर को स्मार्टफोन के लिए किस तरह से ऑप्टिमाइज़ किया जाता है।


फिलहाल, यह जानकारी भरोसे लायक नहीं लगती है। ऐसे में हम आपको इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे। अगर कोई स्मार्टफोन कंपनी वाकई में 192 मेगापिक्सल फोन पर काम कर रही है जो आने वाले दिनों में और जानकारी मिलनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV E43K, 43 इंच का स्मार्ट टीवी

Xiaomi ने अपने E सीरीज़ स्मार्ट टीवी मॉडल्स में नया Mi TV E43K मॉडल जोड़ लिया है, जो चीन में लॉन्च किया गया है। Mi TV E43K नाम से ही समझ...